WhatsApp का नया Update Call Dialer फीचर की संपूर्ण जानकारी हिन्दी में

WhatsApp अपने ऐप में Phone Dialer फीचर का New Update जारी किया है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम बिस्तार से जानेंगे कि इस नये फीचर से क्या-क्या फ़ायदा है, यह काम कैसे करता है. और आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते है.

जैसा कि आप सभी जानते है कि WhatsApp दुनिया का सबसे ज़्यादा पसंदीदा एवम् इस्तेमाल करने वाला मैसेजिंग ऐप है. और ये अपने ऐप को दिन प्रतिदिन नये-नये अपडेट से इसको और भी बेहतर बनाते जा रहा है. हाल ही में WABetaInfo की वेबसाइट ने नये WhatsApp के Beta वर्शन 2.24.13.17 update में बताया है कि WhatsApp अपने ऐप में Phone Dialer फीचर Add किया है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम बिस्तार से जानेंगे कि इस नये फीचर से क्या-क्या फ़ायदा है, यह काम कैसे करता है. और आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते है.

WhatsApp में नया Call Dialer Feature क्या है?

WhatsApp में एक नया अपडेट आया है, जो की आपको Call वाले Tab में Call Dialer बटन देखने को मिलेगा. इस Dialer बटन से आप किसी भी Unknown नंबर पर डायरेक्ट कॉल कर सकते है. बिना उसका नंबर को सेव किए. यह फीचर को इसलिए लाया गया है ताकि यूजर ज़्यादा से ज़्यादा WhatsApp कॉलिंग फीचर का इस्तेमाल करें और यूजर को इस फीचर से किसी उनजान नंबर पर कॉल करने के लिए उनका नंबर कांटैक्ट लिस्ट में सेव भी नहीं करना पड़ेगा. ताकि WhatsApp यूजर का प्राइवेसी safe और secure रहें.

नया Call Dialer Feature के मुख्य विशेषताएँ

1. सिंपल इंटरफ़ेस .

जी हाँ, जैसे हम अपने Phone से किसी को कॉल करते है ठीक उसी प्रकार नये WhatsApp Call Dialer बटन को भी एकदम सिंपल रखा गया है. जिससे की आप एकदम Phone डायलर वाला अनुभव ले सके और निरंतर उसका आसानी से इस्तेमाल कर सके.

2. Call History की सुबिधा.

जैसा कि आप पहले भी WhatsApp Call फीचर का use करते आये है, वैसे ही इस नये dialer फीचर में भी आपको Call History की भी सुबिधा मिलेगी. यानी अगर आप unknown नंबर से बात किए डायरेक्ट डायल करके तो आप उस हिस्ट्री को बाद में देख सकते है.

3. Saved Contact का नाम शो करेगा.

इस नये WhatsApp के कॉल डायलर फीचर से आप नये Unknown नंबर पर डायरेक्ट कॉल तो कर ही पायेंगे साथ ही अगर आप पुराने नंबर जो आपके कांटैक्ट लिस्ट में सेव है उनका भी नंबर dial करेंगे, तो उनका नाम आपको show कर देगा की ये नंबर आपके कांटैक्ट लिस्ट में सेव है.

4. सीधा नंबर Dialing बिना सेव किये

जी हाँ, आप बिना नंबर को कॉन्टैक्ट में सेव किये आप किसी को भी WhatsApp कॉल कर सकते है, जैसे आप अपने फोन Dialer में करते है ठीक उसी तरह, लेकिन उस नंबर से WhatsApp अकाउंट बना होना चाहिए.

5. नंबर Dial कर Chat शुरू करें

Call Dialer Feature से आप WhatsApp नंबर डायल करके डायरेक्ट chat करना शुरू कर सकते है. यह फीचर सभी यूजर को काफी सहूलित और सरल बनाएगी क्यूंकि जब भी हम किसी Unknown व्यक्ति से WhatsApp chat करने जाते है तो, या तो हमे उसका नंबर save करना होता है या फिर किसी contact के whatsapp पर भेजना होता है, फिर उससे हम chating शुरू कर पाते है लेकिन इस नए फीचर से आप नंबर Dial कर Chat शुरू कर पाएंगे.

6. डायरेक्ट इंटरनेशनल कॉलिंग करें

बिलकुल इस नये फीचर से आप डोमस्टिक कॉलिंग के साथ साथ इंटरनेशनल WhatsApp कॉलिंग कर पायेंगे. क्योंकि WhatsApp को India में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में ज़्यादा यूजर है.

नया Call Dialer फीचर कैसे काम करता है?

1. ऐप अपडेट करें

इस फीचर को अपने WhatsApp में Add करने के लिए सबसे पहले अपने WhatsApp ऐप को अपडेट करें. इसके लिए आप अपने गूगल प्ले स्टोर में जाये और सर्च करके इसे पहले अपडेट करें.

2. WhatsApp को ओपन करें

फिर अपने WhatsApp को Open करें.

3. Call Tab के ऑप्शन में जायें.

यह फीचर आपको WhatsApp के Call टैब में देखने को मिलेगा. तो Call वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

4. Dialer बटन पर क्लिक करें.

जैसा आप अपने Phone में किसी को Call करने जाते है तो dialer बटन रहता है वैसा ही नया WhatsApp का Dialer बटन देखने को मिलेगा उसी पर क्लिक करें.

नया WhatsApp Call Dialer फीचर के फायदे

1. आसान और Privacy safe

यह नये अपडेट से आपको किसी भी Unknown नंबर पर कॉल करने में तो सहूलित होगी ही, साथ ही इससे आपके प्राइवेसी भी safe रहेंगे क्योंकि आप उस नंबर को save नहीं कर रहे है जिससे आपके Privacy सेटिंग जो है वो बिलकुल सेफ रहेंगे.

2. समय की बचत

सीधा नंबर डायलिंग फीचर WhatsApp में आने से हम सभी के समय की काफ़ी बचत होगी क्योंकि हमे किसी भी नंबर को save नहीं करना होगा. डायल और Call सिंपल.

3. इंटरनेशनल Call पर पैसे की बचत

अगर आप WhatsApp का यह नया फीचर से कोई भी इंटरनेशनल कॉल्स करते है तो आपको एक भी पैसा नहीं लगेगा,

4. Call Recoding से छुटकारा

जी हाँ, अक्सर हम phone से बात करते है तो हमारे कॉल्स एवम् बात चीत रिकॉर्ड होते रहती है, लेकिन अगर आप इस नये कॉल dialer से बात करेंगे तो आपकी कॉल रिकॉर्ड नहीं होगी.

5. HD वाली Calling

WhatsApp में एक सेटिंग है जिसे On करके आप HD कॉल कर पायेंगे जिससे आपको Audio काफ़ी क्लियर और बेहतर सुनाई दे.

निष्कर्ष:

WhatsApp का कॉल डायलर फीचर सभी यूजर के लिए काफ़ी useful रहेगा, क्योंकि whatsapp से कॉल करने के लिए अब किसी भी unknown नंबर को सेव नहीं करना पड़ेगा. साथ ही आपकी प्राइवेसी का भी सेफ़्टी रहेगा. यह फीचर काफ़ी सिंपल और phone डायलर से मिलता जुलता है तो यूजर को काफ़ी यूजर फ्रेंडली भी फिल होगा. और उन्हें नये पन का अहसास नहीं होगा. और आसानी से इस New WhatsApp Update का मज़ा ले पायेंगे.

इसलिए अगर अपने अभी तक इस फीचर को अपने WhatsApp में Add नहीं किया है तो जल्दी से इसे Update करके Add करे और नये फीचर का लाभ उठाए.

Exit mobile version