WhatsApp पर किसी ने Block कर दिया है तो जाने Unblock करने के उपाय: आज कल हम सभी एक दूसरे से बात चीत करने के लिए Phone Call के बाद WhatsApp Chat का ही इस्तेमाल करते है. अपने दोस्त, रिस्टेदार, चहिते लोगो से बात चीत करने के लिए सिंपल और सिक्योर App WhatsApp ही है. लेकिन हमे कभी कोई WhatsApp पर ब्लॉक कर देते है. तो ऐसी स्थिति में हमे कोई सटीक उपाय मिलता नहीं है, कि कैसे अपने आप को WhatsApp पर अनब्लॉक करें. इस पोस्ट में हम बिस्तर से बात करेंगे कि ब्लॉक किसी ने किया है तो उसे पहचानेंगे कैसे. फिर अनब्लॉक करने के उपाय साथ ही हम आपको एक ऐसा उपाय बतायेंगे कि कैसे आप ब्लॉक नंबर से बात कर सकते है.
किसी ने ब्लॉक किया है तो कैसे पहचाने?
इसके लिए चार उपाय है जिससे आप पहचान सकते है कि किसने-किसने आपको WhatsApp पर ब्लॉक किया है.
1. Profile फोटो नहीं दिखता है.
किसी ने ब्लॉक किया है तो आप उसका DP या प्रोफाइल पिक्चर देखने का प्रयाश करेंगे तो आप नहीं देख पाएँगे क्योंकि ब्लॉक करने के बाद प्रोफाइल फोटो दिखना बंद हो जाता है.
2. Last Seen और Online Status नहीं दिखेगा.
जी हाँ, दूसरा संकेत ये है कि जिसने भी आपको ब्लॉक किया है उसका आप Last Seen और Online Status नहीं देख पाएँगे.
3. मैसेज करने पर सिर्फ Single Tick ही रहता है.
तीसरा उपाय: जब आप ब्लॉक नंबर पर कोई भी मैसेज, Photo, Video भेजेंगे तो आपका मैसेज में डबल टिक नहीं लगेगा और सिर्फ सिंगल टिक ही रहेगा.
4. Call नहीं लगेगा.
आप कॉल लगाने का प्रयाश करेंगे तो रिंग जाएगा पर कॉल सामने वाले तक नहीं पहुँचेगा.
ऊपर बताये गये सभी 4 संकेत से आप पहचान पायेंगे कि किसी ने आपको WhatsApp पर ब्लॉक किया है या नहीं. तो अगर आप पहचान गये कि इस contact ने मुझे ब्लॉक किया है तो आइए अब हम उपाय जानते है कि कैसे ख़ुद को Unblock कर पायेंगे.
Unblock होने के उपाय
खुद को अनब्लॉक करने के 4 उपाय है. आइए स्टेप बाई स्टेप जानते है कि कैसे ब्लॉक WhatsApp को अनब्लॉक करना है.
1. फोन कॉल करने दोबारा प्रयास कीजिए.
कभी कभी गलती से कोई हमे ब्लॉक कर देते है. और उन्हें भी पता नहीं होता है कि मैंने इन्हें उनजाने में ब्लॉक कर दिया है. तो आप उन्हें Call करने बता सकते है कि आपने मुझे ब्लॉक कर दिया है. अगर सच में उन्होंने गलती से किए होंगे तो अनब्लॉक कर देंगे.
2. अपने WhatsApp Account को Reset करें.
यदि आपको 100% यक़ीन है कि सामने वाले ने ब्लॉक कर दिया है तो इस प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए आप अपने WhatsApp Account को Reset कर अनब्लॉक हो सकते है. इसके लिए निम्न स्टेप्स को Follow करना होगा.
Step 1. WhatsApp का Backup करें.
जिस नंबर को किसी ने ब्लॉक किया है पहले उस अकाउंट का बैकअप बना लीजिए ताकि रिसेट करने के दौरान आपका जो भी Chat या मैसेज है तो सेफ और सुरक्षित रहें.
बैकअप करने के लिए Steps:
- WhatsApp खोले.
- तीन डॉट पर क्लिक करे.
- Chats वाले ऑप्शन में जायें.
- Chat backup पर क्लिक करें.
- यहाँ अपना बैकअप के लिए Google अकाउंट सेलेक्ट करें.
- फिर Backup बटन पर क्लिक कर थोड़ा देर इंतज़ार करें बैकअप कम्प्लेट होने का.
Step 2. Uninstall करके पुनः Install करें.
Chat बैकअप करने के बाद अपने WhatsApp को Uninstall करके वापस से गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करें.
Step 3. वही नंबर से वापस अकाउंट को वेरीफाई करें.
इनस्टॉल करने के बाद अपना नंबर दर्ज करके और पुनः अपना WhatsApp अकाउंट को OTP डाल कर वेरीफाई करके Open करें.
Note: कभी कभी यह उपाय काम नहीं करता है. लेकिन WhatsApp में आये दिन नये नये Bugs आते रहते है तो उस कंडीशन में आप यह Solution try कर सकते है.
3. दोस्त से Group बनवा कर Unblock करे.
जी हाँ. यह उपाय 100% कारगर है. इसके लिए आपको अपने दोस्त को बोलना है की एक WhatsApp Group बनाओ जिसमे आप रहेंगे, आपका दोस्त रहेगा और जिसने आपको ब्लॉक किया है वो रहेगा. फिर जब ग्रुप बन जाये तो अपने दोस्त को Exit होने बोल दीजिए और उसके बाद अब आप ग्रुप में ही Chat कर सकते है.
4. WhatsApp Team से बात करके Unblock करें.
अपनी समस्या को WhatsApp टीम तक पहुँचायेंगे तो आपका नंबर अनब्लॉक किया जा सकता है. लेकिन यह एक तुक्का ही है, इसमें गारंटी नहीं है. क्योंकि WhatsApp अपनी प्राइवेसी को बढ़ावा देने के लिए ही यूजर को ब्लॉक और अनब्लॉक करने का ऑप्शन दिया है.
आगे ब्लॉक होने से बचने के लिए करें ये काम
- अगर किसी ने आपको ब्लॉक किया है, इसका मतलब आप उनके उम्मीद पर खरे नहीं उतरे होंगे उस वजह से आप ब्लॉक हुवे.
- या फिर आपके व्यवहार में उनको कुछ अंतर आया होगा इसके चलते भी आपको ब्लॉक करना पड़ा होगा.
- अगर कोई आपसे बार बार ग़ुस्सा हो रहे है. तो अपनी वाणी पर थोड़ा मीठपन लाये, उनकी तारीफ़ करें. उनका ध्यान अपनी और आकर्षित करें.
WhatsApp में क्यों है ब्लॉक का फीचर
आज आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया तो आप परेशान है, लेकिन जब आपको कोई Spammer मैसेज कर-करके परेशान करेगा तब आप इस ब्लॉक फीचर का इस्तेमाल करके अपने आप को सेफ रख सकते है. और WhatsApp भी अपने प्रत्येक user को ख़ुद से निर्णय लेने का ऑप्शन दिया है कि जिसके साथ आपको बात करना है करें. जिसको ब्लॉक करना है ब्लॉक करें.
निष्कर्ष
आप किसी से ब्लॉक हो भी गए है तो क्या हुवा, दुनिया गोल है कभी ना कभी आपकी अच्छाई उन्तक या किसी नये लोग तक पहुँचेगा ही तो अपना धैर्य बनाये रखे, और जीवन में आगे बढ़ने का प्रयाश करें. जिसे आपके जीवन में रहना ही नहीं है उसके साथ आप कितना भी मीठी मीठी बात चीत करें. वो आपके प्रत्येक बात में कमी निकाल ही लेगा. तो अपने सम्मान के ख़ातिर अगर उसने आपको ब्लॉक किया है तो आप भी उसे ब्लॉक कर दे, या WhatsApp पर किसी ने Block कर दिया है तो जाने Unblock करने के उपाय या कि किसी ने ब्लॉक किया है या नहीं तो बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें और सीखे.